वॉइस ओवर से लेकर वीडियो बनाने तक, सबकुछ लगने लगेगा आसान; इन AI टूल की मदद से बदल जाएगा काम करने का तरीका

एआई यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बहुत से कामों को आसान बनाया जा रहा है

टेक्स्ट को वॉइस ओवर में बदलने की जरूरत हो या स्पीच को कैमरे के आगे बोलने की, हर दूसरा काम एआई की मदद से हो रहे हैं

कई बार लिखे हुए कंटेंट को वॉइस ओवर में बदलने की जरूरत महसूस होती है

ऐसे में एआई टूल यूजर के लिए मददगार साबित हो सकता है

आप चाहे एक बिजनेस लीडर हों, एजुकेटर हो या पॉडकास्टर हों, मर्फ टेक्स्ट- स्पीच जनरेटर की मदद से अपने काम को आसान बना सकते हैं

इस टेक्स्ट- स्पीच जनरेटर के साथ 15 भाषाओं और 100 एआई वॉइस का इस्तेमाल किया जा सकता है

अगर आप स्क्रिप्ट लिख चुके हैं और अब कैमरे के आगे स्पीच को रीड किए जाने की जरूरत है तो आप टेक्स्ट टू वीडियो जनरेटर एआई टूल की मदद ले सकते हैं

खुद की स्क्रिप्ट को वीडियो के लिए आपको कैमरे के आगे आने की जरूरत नहीं होगी। सिंथेसिस एआई टूल की मदद से आप अवतार से स्क्रिप्ट रीड करवा सकते हैं

सिंथेसिस एआई के साथ यूजर को 254 वॉइस स्टाइल और 69 अवतार की सुविधा मिलती है