बची हुई चाय पत्ती का ऐसे करें इस्तेमाल, कई काम होंगे आसान

चाय बनने के बाद उनकी पत्तियों को ना फेंके.

चलिए आपको बताते हैं कि कैसे इसका इस्तेमाल करें. 

इस पत्ती को एंटीऑक्सीडेंट की तरह इस्तेमाल करें.

ये जख्मों को भरने का काम करता हैं

ये टैनिंग को कम करता है. 

चाय पत्ती के पानी से क्रोकरी साफ की जा सकती है. 

इस पानी से आप घी और तेल के धब्बे भी साफ हो सकते है. 

चाय पत्ती की एक पोटली लटकाने से मक्खियां दूर भागती है. 

लकड़ी की बनी हुई चीजों को पत्ती से साफ कर सकते है.