बांग्लादेश की ये तिकड़ी टीम इंडिया की बढ़ा सकती है मुश्किलें!

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया फिर अफगानिस्तान और आखिरी मैच में पाकिस्तान को पटक कर भारत अब बांग्लादेश से भिड़ने को तैयार है.

बांग्लादेश वैसे तो भारत के खिलाफ फिसड्डी है लेकिन कई बार कुछ अहम मैचों में यही टीम भारत को परेशान कर चुके हैं.

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन लंबे वक्त से भारत के खिलाफ क्रिकेट खेल रहे हैं.

शाकिब के बैटिंग से लेकर बॉलिंग दोनों ही मोर्चे पर खासा अनुभव और यह अनुभव भारत की परेशानी का सबब है.

शाकिब के भारत के खिलाफ बॉलिंग में भी रिकॉर्ड अच्छे रहे हैं जो कि भारत के बैटिंग ऑर्डर को झटका दे सकते हैं.

भारत को 2007 के वर्ल्ड कप मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा था.

पिछले 4 में से तीन मुकाबलों में टीम इंडिया की करारी हार हो चुकी है. बांग्लादेश ने पिछले ही साल सीरीज तक भारत से जीत ली थीं.

हाल ही में हुए एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में भी बांग्लादेश भारत को हरा चुकी है.

ऐसे में भारत को बांग्लादेशी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि बांग्लादेश भारत को बड़ा डेंट दे सकती है.