WhatsApp ने खत्म कर दी पासवर्ड की किचकिच

WhatsApp का डबल सिक्योरिटी फीचर यूजर्स के लिए काफी माथापच्ची वाला होता रहा है. इसको लेकर कई लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ती थी.

कई बार लोग इस एक सिक्योरिटी फीचर के चलते परेशानी का भी शिकार होते रहे हैं और वो लंबे वक्त तक साइन इन तक नहीं कर पाते हैं.

अब वाट्सऐप पर साइनइन करने के लिए ही कंपनी पास की लेकर आई है जो कि यूजर्स के लिहाज से काफी सहूलियत वाली होगी.

इस पासकी की मदद से यूजर्स अपने साइन इन को सिक्योर और स्मूथ बना सकेंगे.

खास बात यह है कि इसके लिए फिंगरप्रिंट से लेकर फेस आईडी या पिनकोड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

बता दें कि इसे अगले सप्ताह से ही धीरेधीरे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.

इससे पहले वाट्सऐप ही नहीं बल्कि गूगल भी अपने यूजर्स को पासवर्ड के बजाए पासकी का यूज करने के लिए सलाह दे रहा है.

पासकी किसी भी टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन से ज्यादा सिक्योर माना जाता है जिसके चलते इसका चलन अब बिग टेक कंपनियां काफी तेजी से कर रही हैं.