World Cup में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले मुश्किल में पड़े रोहित शर्मा

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अब तक तीन मैच जीत चुकी है. आज बांग्लादेश के खिलाफ चौथा मैच खेलने उतरेगी.

पुणे में होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मुश्किल में पड़ गये हैं.

मैदान पर चौके-छक्के की बरसात करने वाले हिटमैन का ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया है.

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हिटमैन को ट्रैफिक रूल की धज्जियां उड़ाने के आरोप में चालान काटा गया है.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे तीन चालान काटे गये हैं.

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ओवरस्पीडिंग के कारण हिटमैन का चालान काटा गया है. पुलिस ने उन्हें सलाह भी दी है.

रोहित शर्मा के खिलाफ चालान काटते हुए पुलिस ने चिंता भी जाहिर की है, और टीम के साथ ट्रैवल करने की सलाह दी है.

हिटमैन अपनी लेंबोर्गिनी कार से मुंबई से पुणे आ रहे थे. इसी दौरान उनका चालान काटा गया है.

36 साल के हिटमैन मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर करीब 215 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से कार भगा रहे थे.