क्या आप जानते हैं कि आधुनिक संसार में सबसे छोटा युद्ध कब और कहां पर हुआ..जो सिर्फ 38 मिनट चला था

किन्हीं दो देशों के बीच होने वाले युद्ध से बड़ी तबाही मचती रही है..लेकिन अंतत: वहां शांति स्थापना भी हुई.

यहां हम आपको बताएंगे आधुनिक संसार में हुए एक ऐसे युद्ध के बारे में जो 38 मिनट लड़ा गया था

The Anglo-Zanzibar War द एंग्लो-जंज़ीबार युद्ध को दुनिया का सबसे छोटा युद्ध माना जाता है, जो 1896 में हुआ था.

आंग्ल-जांजीबार युद्ध में एक ओर ब्रिटेन था और दूसरी ओर ज़ांज़ीबार सल्तनत थी

एंग्लो जंजीबार युद्ध 27 अगस्त 1896 को यूनाइटेड किंगडम और ज़ांज़ीबार सल्तनत के बीच 38 मिनट तक चला था

दअरसल, जांजीबार पर ब्रिटेन का आधिपत्य था..जबकि वहां की सल्तनत किसी और के हाथों में आ गई थी

तब ब्रिटेन ने अपने जहाजों से जांजीबार के महल पर बमबारी शुरू कर दी और उसे नष्ट कर दिया

इस तरह महज 38 मिनट में ही संघर्ष विराम की घोषणा हुई और युद्ध समाप्त हो गया

इसे ही इतिहास का सबसे छोटा युद्ध माना जाता है.

बाद में दिसंबर 1963 में जांजीबार ब्रिटेन से आजाद हो गया था.