8 इस्लामिक देशों पर क्यों भारी पड़ता है इजरायल, ये है असली ताकत

इजरायल हमास के बीच जारी युद्ध के चलते मध्य एशिया में खतरनाक स्थितियां उत्पन्न हो गई है. 

दोनों के बीच युद्ध के चलते अब तक 4000 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं.

 इजरायल के खिलाफ इस युद्ध में अब तक लेबनान से लेकर सीरिया और अन्य इस्लामिक देश खड़े हो गए हैं. 

इसके चलते इजरायल इस क्षेत्र में अकेला पड़ गया है. हालांकि उसे अमेरिका से लेकर यूरोप के अन्य देशों का समर्थन मिल रहा है.

90 लाख की आबादी वाला देश पूरे मिडिल ईस्ट को हिलाकर रखे हुए हैं लेकिन आखिर वजह क्या है.

इजरायल की ताकत देश की बड़ी इकॉनमी है. इसके चलते भारत अमेरिका फ्रांस ब्रिटेन सभी उसके पार्टनर है.

इजरायल हीरे के निर्यात में सबसे अहम देश माना जाता है. इसके कुल एक्सपोर्ट का 25 फीसदी केवल हीरे से ही होता है.

दुनिया के कुल कच्चे हीरे का एक तिहाई हिस्सा इजरायल के पास है. इसके चलते इजरायल पूरी दुनिया की इकॉनमी कंट्रोल करता है.

हीरा इजरायल की सबसे बड़ी ताकत है जिसके दम पर दुनिया के सभी अहम देश उसके पार्टनर हैं, और नतीजा ये कि इस्लामिक देश भी उसके ताकत के चलते खौफ खाते हैं.