PM Modi Vs Biden Vs Putin : अब कौन हैं दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता? इस अप्रूवल रेटिंग से जानें

इन दिनों इजरायल और हमास की जंग ने दुनियाभर कोहराम मचा दिया है. 

इससे पहले 2022 की शुरूआत में रूस और यूक्रेन की जंग ने भी दुनिया पर बड़ा असर डाला था.

युद्धों के कारण ग्लोबल लीडर्स की इमेज भी काफी प्रभावित हुई. पहले रूस-यूक्रेन और अब इजरायल-हमास की जंग में बाइडेन को लोगों ने निराशाजनक दृष्टि से देखा है.

World of Statistics के आज 20 अक्टूबर 2023 को ऑनलाइन पोल में बाइडेन को पसंद करने वाले लोग काफी कम थे

इस ऑनलाइन पोल में शुरूआती 2 घंटे यानी कि रात 9:35 बजे तक भारतीय पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के में कड़ा मुकाबला रहा.

इस पोल का शीर्षक है- मौजूदा समय में किस ग्लोबल लीडर के प्रति आपके मन में सबसे ज्यादा सम्मान है और क्यों है?

अब तक इस पोल पर 124,472 votes आ चुके हैं...यानी दुनियाभर से इतने लोगों ने World of Statistics पर अपना मत दिया. अभी यह पोल 2 दिन तक ओपन रहेगा. आप इन चारों में से किसी भी नेता को सेलेक्ट कर सकते हैं.

ट्विटर पर @FactProtocol ने आज World’s Top leaders की approval rating दिखाई. 

दुनिया की कई सर्वे एजेसियां भारतीय PM नरेंद्र मोदी को सबसे पॉपुलर पॉलिटिशियन बता चुकी हैं. ट्विटर पर Narendra Modi के 9 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर हैं.