इस एक्ट्रेस ने 16 साल की उम्र में घरवालों से पैसे लेने कर दिए थे बंद

आमतौर पर विदेशों में ऐसा देखने को नहीं मिलता है. विदेशों में 15-16 साल की उम्र में बच्चे आत्मनिर्भर होने लग जाते हैं.

भारत में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने इस स्टीरियोटाइप्स को तोड़ने की कोशिश की थी. 

बता दें उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इसका खुलासा किया था.

दीया मिर्जा ने साल 2000 की शुरुआत में अपना डेब्यू किया था. इस समय वे 20 साल की हो चुकी थीं. लेकिन एक्ट्रेस ने अपना करियर इससे पहले ही शुरू कर दिया था. 

उन्होंने बताया कि, जब वे 16 साल की उम्र के थे उस दौरान एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी. 

ये वो समय था जब उन्होंने घर से पैसे मांगने बंद कर दिए थे. वे आत्मनिर्भर हो गई थीं. उन्हें ये एहसास अच्छा लगता था और आगे बढ़ने का बल मिलता था.

एक्ट्रेस ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि आज के दौर में महिलाएं कमाती हैं लेकिन पहले ऐसा नहीं था.

उन्होंने ये भी बताया कि जब उन्होंने 16 साल की उम्र में कमाना शुरू किया था तो उनकी इस बात को उनके परिवारवालों ने भी सराहा था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीया मिर्जा ने साल 2001 में आई फिल्म रहना है तेरे दिल में से अपने करियर की शुरुआत की थी.