इस देश में एक भी हिंदू नहीं, मगर राष्ट्रीय झंडे पर है मंदिर की तस्वीर
दुनिया में एक ऐसा देश है जहां आधिकारिक रूप से एक भी हिंदू नहीं रहता, लेकिन उसके राष्ट्रीय झंडे पर एक मंदिर की तस्वीर है.
कंबोडिया के झंडे में कई बार बदलाव भी हुए, लेकिन इस पर बनी मंदिर की तस्वीर वही रही.
कंबोडिया का ये राष्ट्रीय ध्वज 1989 में स्वीकार किया गया और 1993 में इसे मंजूरी मिल गई.
हालांकि, कहा जाता है कि इस झंडे पर मंदिर का चित्र साल 1875 में ही बनाया गया था.
ये मंदिर अपनी तरह का एक अनोखा मंदिर है.
ध्यान से देखने पर पता चलेगा कि इस मंदिर में पांच मीनारें हैं. हालांकि, झंडे पर सिर्फ तीन ही मीनारों को ही दिखाया गया है.
इस मंदिर की भव्यता इतनी है कि इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी दुनिया की सबसे बड़ी धार्मिक संरचना मानता है.
भगवान श्री विष्णु को समर्पित ये मंदिर राजा सूर्यवर्मन द्वितीय ने बनवाया था.
यह मूल रूप से एक हिंदू मंदिर है, जो समय के साथ बौद्ध मंदिर कहलाने लगा. अब इसे हिंदू-बौद्ध मंदिर के तौर पर भी जाना जाता है.
रिपोर्ट के अनुसार, यहां 93 फीसदी बौद्ध और 7 प्रतिशत लोगों में ईसाई, मुस्लिम, एनिमिस्ट्स, बहाई, ज्यूस और काओ दाई धर्म को मानने वाले रहते हैं.