क्‍या आप जानते हैं कि यहूदी मजहब कितना पुराना है और कोई व्‍यक्ति कैसे यहूदी बन सकता है?

यहां हम आपको यहूदी मजहब (Judaism) से जुड़ी दिलचस्‍प बातें बताएंगे

कहां से आए यहूदी (Jewish)? यहूदी मजहब (Judaism) की उत्पत्ति पहली सहस्राब्दी ईसा पूर्व 20वीं-18वीं शताब्दी ईसा पूर्व के बीच मानी गई है.

दुनिया में इनका वजूद सबसे पहले यहूदा मेसोपोटामिया (Judah Mesopotamia) में था, इन्‍हें ट्रेडिशनल माना गया

ईसाई और इस्‍लाम से भी हजारों साल पुराना होने के बावजूद यहूदी मजहब का वजूद अब बहुत कम रह गया है

यदि आप जानना चाहते हैं कि यहूदी में कन्वर्ट होने के लिए किसी व्यक्ति को क्‍या करना पड़ेगा, तो आगे जानिए- 

दूसरे मजहबों की तरह लोग यहूदी मजहब (Judaism) में भी कन्वर्ट हो सकते हैं

यहूदी मजहब में कन्वर्ट होने के लिए कुछ नियम हैं...जिनको आपको फॉलो करना होगा

यहूदी मजहब में कन्वर्ट होने की प्रक्रिया को हलाखागलाखा के अनुसार किया जाता है

यहूदी बनने के लिए Judaism के धर्मगुरुओं से स्‍वीकृति लेनी होती है...न्यायधिकरण में वे जो बताएंगे, करना पड़ेगा

यहूदी बनने के लिए लोगों को अपना खतना करवाना होता है..इस मामले में ये मजहब इस्‍लाम जैसा ही है

यहूदी मजहब में कन्वर्ट होने पर कोई पुरुष यहूदी युवती से शादी भी कर सकता है

यहूदी को इब्राहम की संतान माना जाता है..मुस्लिम और ईसाई भी खुद को इब्राहम का वंशज बताते हैं

खास बात यह है कि यहूदी धर्मगुरू किसी दूसरे मजहब के व्‍यक्ति को जबरदस्ती यहूदी में कन्वर्ट नहीं कराते, जैसा कि इस्‍लाम में होता रहा है

जो लोग खुद से यहूदी (Jewish) बनना चाहते हैं..उनके लिए यहूदी मजहब में कन्‍वर्ट होने का प्रावधान है