विराट कोहली का शतक बनवाने के लिए अंपायर ने की थी बेईमानी? जानें

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 48 वां शतक जड़ा था. उन्होंने नाबाद 103 रनों की पारी खेली.

42वें ओवर में भारत जीत के करीब थी और विराट शतक से 3 रन दूर थे. तभी नसुम अहमद ने लेग साइड में वाइड फेंकी.

नसुम अहमद ने लेग साइड में वाइड फेंकी लेकिन अंपायर रिचर्ड केटलरो ने वाइड नहीं दिया. इसे देख कोहली हैरान हो गए.

गेंद को वाइड नहीं देने पर कोहली को शतक बनाने का मौका मिला. दूसरी गेंद उन्होंने डॉट खेली और तीसरी गेंद पर 6 जड़ दिया.

कोहली ने 6 लगाकर टीम को जीत दिलाई और 48वां शतक भी पूरा कर लिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.

कुछ लोगों ने कहा कि अंपायर ने जानबूझकर गलत फैसला दिया. जिससे कोहली को शतक बनाने का मौका मिला.

             क्या है वाइड का नियम MCC के नियम 22.4 के मुताबिक- गेंद फेंकने के दौरान बल्लेबाज मूव करता है तो वाइड नहीं होगा.

गेंद फेंकने के दौरान कोहली मूव नहीं कर रहे थे लेकिन अंपायर को लगा वो मूव कर रहे थे, यह एक गलती हो सकती है.

रिचर्ड केटलरो लोकप्रिय अंपायर हैं. वो इंग्लैंड के खिलाफ खेल चुके हैं. उन्होंने 112 टेस्ट, 155 वनडे और 51 टी20 मैच में अंपायरिंग की है.