बदला हुआ नजर आएगा WhatsApp, ऐप आइकन का नया डिजाइन और ग्रीन कलर लुभा सकता है दिल
कंपनी अलग-अलग यूजर्स की जरूरत का ध्यान रखते हुए अलग-अलग फीचर्स लाने पर काम करती रहती है
इसी कड़ी में वॉट्सऐप यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी एक नए इंटरफेस पर काम कर रही है
वॉट्सऐप
के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है
ऐप स्टोर पर नए वॉट्सऐप अपडेट में एक नए इंटरफेस डिजाइन को डिस्कवर किया गया है
Wabetainfo ने ऐप में हुए इस बदलाव को एक स्क्रीनशॉट के साथ दिखाने की कोशिश की है
वॉट्सऐप
का नया इंटरफेस पहले आईओएस बीटा टेस्टर्स के लिए पेश किया गया था
वहीं, नए अपडेट के साथ अब यह सुविधा कुछ और यूजर्स के लिए पेश की गई है
वॉट्सऐप के नए इंटरफेस में यूजर्स एक नया ग्रीन कलर मेन कलर के रूप में देख सकेंगे
इस नए बदलाव को ऐप सेटिंग और चैट इन्फो स्क्रीन में देखा जा सकता है