यहां आज जानिए उस एक्टर को, जिससे शादी करने के लिए लड़कियों के 6 हजार प्रपोजल आए..लेकिन उसने अभी तक ब्याह नहीं किया है
प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को तमिलनाडु के मद्रास में हुआ था
प्रभास का पूरा नाम- उप्पलापती वेंकट सूर्यानारायण प्रभास राजू है
प्रभास साउथ इंडिया के पॉपुलर प्रोड्यूसर उप्पलापती सूर्या नारायण के बेटे हैं, वो तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं
प्रभास की शुरुआती शिक्षा भीमवरम के डी.एन.आर स्कूल से हुई है
प्रभास ने हैदराबाद के नालंदा कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद सत्यानंद फिल्म इंस्टीट्यूट, विशाखापट्टनम में एडमिशन लिया था
प्रभास कभी हीरो नहीं बनना चाहते थे, लेकिन उनके घरवाले चाहते थे कि वो फिल्मों में आएं
एक दिन प्रभास के चाचा ने उन्हें एक फिल्म का ऑफर दिया..मना करने पर भी प्रभास एक्टिंग को तैयार हो गए
प्रभास की वो पहली फिल्म थी- ईश्वर, जो साल 2002 में रिलीज हुई. हालांकि, उससे प्रभास को कोई खास पहचान नहीं मिली
साल 2004 में प्रभास ने फिल्म वर्षम की, जिससे उन्हें साउथ इंडस्ट्री में पहचान मिली
SS राजामौली की फिल्म से मिला स्टारडम वर्ष 2015 में डायरेक्टर SS राजामौली की फिल्म बाहुबली-1 रिलीज हुई, जिससे प्रभास दुनियाभर में छा गए
2017 में बाहुबली फिल्म का दूसरा पार्ट आया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड बना डाले
आपको बता दें कि प्रभास अभी अनमैरिड हैं, उनको 6 हजार शादी के रिश्ते आ चुके हैं..वो शादी नहीं कर रहे.