Israel के मिलिट्री एक्शन पर बराक ने कहा- 'गाजा में इजरायली कार्रवाई से कट्टरपंथ बढ़ेगा', इस बयान को मुस्लिमों के समर्थन में देखा जा रहा है.
हालांकि, बराक ओबामा ने हमास के हमले की भी निंदा की. उन्होंने कहा- Hamas ने मासूमों को मारा, Israel को अपनी रक्षा का अधिकार है.
ओबामा ने इजरायल को चेतावनी भी दी. कहा- गाजा में बड़ी आबादी के भोजन, पानी और बिजली की सप्लाई को बंद करना मानवीय संकट को और बढ़ाएगा.
ओबामा बोले- इजरायली एक्शन से फिलिस्तीन की आने वाली पीढ़ियां ज्यादा कट्टर होंगी और ग्लोबल लेवल पर Israel का सपोर्ट कम होगा
बता दें कि Israel ने 2014 में जब गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन किया था, तब Obama अमेरिकी राष्ट्रपति थे. उन्होंने तब इजरायली PM नेतन्याहू से ऐतराज जताया था.