Asia Smallest Country: एशिया का सबसे छोटा देश कौन-सा है? जहां पर है मुस्लिमों के लिए अलग कानून

क्या आप एशिया के सबसे छोटे देश के बारे में जानते हैं? जहां मुसलमानों के लिए विशेष कानून है.

यहां हम आपको एशिया का सबसे छोटा देश दिखाएंगे, जिसका क्षेत्रफल 300 वर्ग किलोमीटर भी नहीं है.

दक्षिण एशिया में स्थित मालदीव एशिया का सबसे छोटा देश है, जिसका क्षेत्रफल 298 वर्ग किमी है.

मालदीव (Maldives) हिंद महासागर में टापूओं पर बसा हुआ है..जहां 1,192 द्वीप हैं.

मालदीव जनसंख्या के मामले में भी एशिया का सबसे छोटा देश है..जहां 7 लाख से कम लोग रहते हैं.

मालदीव भारत के बेहद करीब है, जहां के 200 द्वीपों पर ही स्थानीय आबादी रहती है, 12 द्वीप सैलानियों के लिए हैं

मालदीव के संविधान के मुताबिक, मालदीव के नागरिक सिर्फ मुसलमान ही हो सकते हैं. यानी यहां के निवासी मुस्लिम हैं.

2008 में बने यहां के संविधान में सुन्नी मजहब पहले है..और नागरिकों का कर्तव्य इस्लाम को संरक्षित और सुरक्षित करना है.

मालदीव का संविधान कहता है कि यहां हिंदू, बौद्ध, सिख या ईसाई नहीं बस सकते. केवल मुस्लिम ही नागरिक हो सकते हैं.

आपको जानकार हैरानी होगी कि मालदीव 12वीं शताब्दी तक हिंदू राजाओं के अधीन था. ​मगर आज ये 100% मुस्लिम मुल्क है.