इस देश ने भारत के लिए किया फ्री वीजा का ऐलान

समुद्र से घिरे खूबसूरत देश श्रीलंका ने भारत समेत कई देशों के लिए मुफ्त वीजा जारी करने का ऐलान किया है

श्रीलंका कैबिनेट ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर भारत के अलावा चीन, रूस, मलेशिया, जापान, इंडोनेशिया और थाईलैंड को भी मुफ्त वीजा जारी करने के लिए मंजूरी दे दी है

बता दें कि यह नियम तत्काल प्रभाव से 31 मार्च 2024 तक लागू रहेगा

बता दें कि वीजा फ्री यात्रा में आप बिना वीजा लिए ही किसी देश की यात्रा कर सकते हैं

श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा था कि भारत के साथ उनके देश का संबंध 'हमारी विदेश नीति में सबसे महत्वपूर्ण में से एक' है

उन्होंने कहा था कि हम यात्रा करने वाले 300 मिलियन से 400 मिलियन भारतीयों के साथ भारत की क्षमता को समझते हैं

श्रीलंका के विदेश मंत्री के अनुसार वे भारतीय करेंसी (Indian currency) को श्रीलंका में एक व्यापार योग्य मुद्रा बनाने की अनुमति देना चाहते हैं

समुद्र के किनारे बसा श्रीलंका बेहद ही खूबसूरत देश है

यहां घूमने लायक कई खूबसूरत जगहे हैं