Vastu Tips: जूते-चप्पल से है Luck का कनेक्शन
लोग तरह-तरह के आकार और प्रकार वाले फुटवियर पहनते हैं
लेकिन कभी-कभी इस कारण वे अनजाने मे दुर्भाग्य को आमंत्रण दे बैठते हैं
आजकल के आधुनिक पहनावे वाले इन फुटवियर में कई रंगो का इस्तेमाल किया जाता है
पीले रंग का संबंध देव गुरु बृहस्पति से है, इसलिए इस रंग के जूते चप्पल को पैरों के नीचे नहीं दबाना चाहिए. इससे पाप पड़ता है
काले या फिर बैंगनी रंग के फुटवियर पहन सकते हैं. इसके अलावा कुछ क्षेत्रों से जुड़े लोगों को छोड़कर बाकि लोग सफेद रंग के फुटवियर भी पहन सकते हैं
माना जाता है कि उपहार में मिले जूते और चप्पल कभी भी फलदाई नहीं होते. करियर में भी इन्हें लेकर नुकसान उठाना पड़ सकता है
चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफेद रंग के जूते नहीं पहनना चाहिए
जो लोग किसी कार्यालय में काम करते हैं. चाहे वह सरकारी या प्राइवेट ही क्यों न हो उन्हे भूरे रंग के चप्पल पहनने से बचना चाहिए
मुख्य द्वार या सीढ़ी के नीचे भी चप्पलों को रखना ठीक नहीं माना जाता. इनसे घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है