Israel Hamas War: गाजा की मदद क्यों नहीं कर रहे ये मुस्लिम देश?
हमास द्वारा शुरू किए गए युद्ध को इजरायल बड़े तांडव की ओर ले जा चुका है.
गाजा में इजरायल के वार से मानवीय त्रासदी की खबरें आ रही हैं.
सवाल यह है कि इस्लामिक देश इस मुद्दे पर पीड़ित गाजा की कुछ मदद क्यों नहीं कर रहे हैं
मिस्र समेत अन्य देशों को डर है कि इजरायल फिलिस्तीनियों को जानबूझकर विस्थापित करा रहा है.
मुस्लिम देशों का मानना है कि विस्थापन के बाद खाली पड़े गाजा में इजरायल यहूदियों को बसा देगा.
इसके चलते मध्य एशिया के ये देश चाहते हैं कि युद्ध से पीड़ित शरणार्थियों को गाजा में ही रखा जाए.
मिस्र या जॉर्डन जैसे देश शरणार्थियों की आड़ में हमास के आतंकियों का नहीं लाना चाहता है
मिस्र को यह डर है कि गाजा की तरह ही हमास के ठिकानों का तर्क देकर इजरायल वहां भी बमबारी कर सकता है.
मिस्र और जॉर्डन जैसे देश अगर गाजा के लोगों को शरण देते हैं, तो उनके पास तक आतंक मंडराने लगेगा.
इसके चलते गाजा इजरायली हमलों जल रहा है लेकिन कोई भी इस्लामिक देश उसकी मदद नहीं कर रहा है.