चंद्रयान-3 के बाद नीले रंग के विक्रम-1 की चर्चा, जनवरी में हो सकता है लॉन्च; क्यों है यह खास

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद इन दिनों अंतरिक्ष सेक्टर में विक्रम-1 की खूब चर्चा हो रही है

यह नीले रंग का है। स्पेसटेक स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस इसकी अगले साल की शुरुआत में लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है

इस कंपनी ने पिछले साल भारत के पहले निजी तौर पर निर्मित रॉकेट विक्रम-एस को लॉन्च किया था

उसने रॉकेट को सबऑर्बिटल स्पेस में भेजकर इतिहास रचा था.

हैदराबाद स्थित कंपनी स्काईरूट ने मंगलवार को सात मंजिला मल्टी-स्टेज लॉन्च वाहन विक्रम -1 का अनावरण किया

इसकी पेलोड क्षमता लगभग 300 किलोग्राम है। यह उपग्रहों को निचली पृथ्वी की कक्षा (एलईओ) में रखने की क्षमता रखता है।

स्काईरूट के सह-संस्थापक और सीईओ पवन कुमार चंदना ने कहा कि विक्रम-1 भारत का पहला ऑल-कार्बन फाइबर बॉडी वाला रॉकेट है

यह 3डी-प्रिंटेड लिक्विड इंजन से लैस है। हालांकि पहला विक्रम-1 मिशन आंशिक रूप से कॉमर्सियल होगा

स्काईरूट के पूरी तरह से कॉमर्सियल होने और राजस्व हासिल करने से पहले अगले डेढ़ साल में लगभग 3-4 विक्रम-1 मिशन बढ़ाए जाएंगे