क्‍या आप जानते हैं कि हुमायूं कौन था, वह कहां से आया और दिल्‍ली में कैसे उसकी मौत हुई?

यहां हम आपको हुमायूं (Humayun) से जुड़ी महत्‍वपूर्ण जानकारियां और तथ्‍य बताएंगे

Humayun History in hindi हुमायूँ एक मुगल शासक था, वह भारत में मुगल सल्‍तनत की नींव रखने वाले बाबर का बेटा था

बाबर प्रथम मुग़ल सम्राट था, जो एक इस्‍लामिक आक्रांता था, वो Uzbekistan के Andijan से आया था

बाबर की पत्‍नी से 6 मार्च 1508 ई. में नसीरुद्दीन हुमायूँ (Humayun) का जन्‍म हुआ

बाबर की मृत्यु के बाद हुमायूँ ने 29 दिसम्बर 1530 में मुगल सल्‍तनत संभाली, हालांकि यह साम्राज्य उसके पास बहुत साल तक नहीं रहा

हुमायूँ का शासन अफ़गानिस्तान, पाकिस्तान और उत्तर भारत के हिस्सों पर 1530-1540 और फिर 1555-1556 तक रहा

हुमायूँ को भारत में शेरशाह सूरी ने बेलग्राम के युद्ध में हराया था, जिसके बाद हुमायूँ जान बचाकर कहीं दूर भाग गया

1555 में शेरशाह के अधिकारियों को हराकर हुमायूँ एक बार फिर दिल्ली और आगरा पर काबिज हो गया

हुमायूं का पूरा नाम नासिरुद्दीन मुहम्मद हुमायूं था. हुमायूं की मौत 1556 में 27 जनवरी को हुई थी

मुगल इतिहासकारों के मुताबिक, हुमायूं दिल्‍ली में दीन पनाह भवन में स्थित लाइब्रेरी की सीढ़ियों से लुढ़ककर गिरा था, जिससे उसकी मौत हो गई.

हुमायूं के बेटे का नाम जलालुद्दीन मुहम्मद अकबर था. हुमायूं की जीवनी का नाम हुमायूँनामा है, जो उनकी बहन गुलबदन बेग़म ने लिखी है.