Qatar India Issue: भारत को आंख दिखाने वाले कतर की सेना में कितना दम है?

अरब प्रायद्वीप के छोटे-से मुस्लिम देश कतर (Qatar) ने भारत के सामने बड़ी हिमाकत की है

Qatar में भारत के 8 पूर्व नौसैन्यकर्मियों को मौत की सजा सुनाई गई है..इससे दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है

लोग जानना चाहते हैं कि भारत के सामने Qatar की क्या हैसियत है..आखिर उसने 8 भारतीयों को मौत की सजा देने की हिमाकत क्यों की?

यहां हम आपको बताएंगे कि भारत की सैन्य ताकत के आगे कतर कहां खड़ा है..और वो आर्थिक रूप से कितना संपन्न है

IISS के मुताबिक, 2022 में 4th पोजीशन पर रहे भारत का सैन्य खर्च 81.4 अरब डॉलर रहा, जबकि 20वीं पोजीशन पर Qatar ने 15.4 अरब डॉलर खर्च किए.

भारतीय सेना के पास 14 लाख से ज्यादा सक्रिय सैनिक हैं, जबकि Qatar के पास मात्र 66,550 सैनिक हैं

भारत के पास 4 हजार से ज्यादा टैंक हैं, 2 हजार से ज्यादा एयरक्राफ्ट हैं, 729 हेलीकॉप्टर और 12 UCAV कॉम्बेट ड्रोन हैं.

Qatar के पास 138 टैंक, 205 एयरक्राफ्ट, 87 हेलीकॉप्टर और 6 UCAV कॉम्बेट ड्रोन हैं.

भारत एक न्यूक्लियर पावर देश है, लेकिन कतर ऐसा नहीं है..उसके पास कोई परमाणु हथियार नहीं है.

कतर के पास Natural Gas और Crude oil के भंडार हैं, साथ ही प्रति व्यक्ति इनकम काफी ज्यादा है..वहां हजारों भारतीय नौकरी करते हैं..यही वजह है कतर इतना आग बबूला हो रहा है.