दिल्ली में 75 रुपये किलो पर पहुंचा प्याज, आखिर कैसे एक हफ्ते में दोगुना हुए दाम?

अपने पानी से इंसानों के आंसू बहा देने वाली प्‍याज अब बढ़ती कीमतों से रुलाएगी

नवरात्रि के बाद से देशभर में प्याज के दाम अचानक बढ़ने लगे हैं, इससे रसाई गड़बड़ा सकती है

दिल्ली में बीते एक हफ्ते में प्याज की कीमतों में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी हुई है...खुदरा कीमतें ₹75/किलो तक पहुंच गई हैं

महाराष्ट्र की लासलगांव APMC मार्केट में प्याज की थोक कीमतें पिछले 15 दिन में 58% से 60% तक बढ़ गई हैं

बेंगलुरु के यशवंतपुर APMC में प्याज की कीमतें 65 से 70 रुपए किलो हो गई हैं

दिल्ली में 75 रुपये किलो पर पहुंचा प्याज, आखिर कैसे एक हफ्ते में दोगुना हुए दाम?

मध्य प्रदेश में 1 अक्टूबर को रिटेल मार्केट में प्याज 28 रुपए किलो बिका, अब खुदरा बाजार यह 40 रुपए किलो मिल रहा है

कीमतों को कंट्रोल करने के लिए सरकार NCCF और नेफेड जैसी सरकारी बिक्री केंद्रों पर प्‍याज 25 रुपए किलो बेच रही है

अभी सरकार ने घरेलू उपलब्धता बनाए रखने के लिए प्याज निर्यात पर 800 अमेरिकी डॉलर प्रति मीट्रिक टन का MEP अधिसूचित किया है

खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने 28 अक्‍टूबर को कहा- सरकार बफर के लिए अतिरिक्त 2 लाख टन प्याज खरीदेगी