Google Bard बिना देरी के झटपट देगा अब सवालों के जवाब, यूजर एक्सपीरियंस फास्ट बनाने के लिए जुड़ा नया फीचर

गूगल बार्ड चैटबॉट का इस्तेमाल करते हुए क्या आपने भी कभी जवाबों को पाने में देरी महसूस की है

अगर हां तो गूगल बार्ड का ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है

अब बार्ड से सवाल पूछते ही सेकेंडों में जवाब पाया जा सकेगा

गूगल ने अपने चैटबॉट को लेकर एक नया बदलाव किया है। ओपनएआई के चैटबॉट चैटजीपीटी की तरह ही गूगल बार्ड भी अब रियल टाइम में जवाबों को तैयार कर सकेगा

दरअसल, गूगल बार्ड, एक लार्ज लैंग्वेज मॉडल को पूछे गए सवालों पर जवाब तैयार करने के लिए कुछ समय लगता है

ऐसे में यूजर को कई बार इस तरह की देरी पसंद नहीं आती है। यूजर के एक्सपीरियंस को पहले से बेहतर बनाने की कड़ी में बार्ड अब दो तरीके से काम करेगा

इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं तो जवाबों को पाने में पहले की तरह थोड़ा टाइम लग सकता

इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं तो जवाबों को पाने में कम समय लगेगा। बार्ड जैसे-जैसे सवाल के जवाब में लाइनें लिखता जाएगा

यह स्क्रीन पर नजर आती जाएंगी। पहले ऑप्शन से अलग इस ऑप्शन में जवाब को तैयार होने के साथ-साथ देखा जा सकेगा