Kerala Blast: प्रार्थना सभा में क्यों हुए 3 ब्लास्ट, 2 दिन पहले Hamas अगुआ ने दिया था भाषण

भारत के Kerala राज्‍य में आज एक कन्वेंशन सेंटर में बम धमाके हुए, जिसमें 1 शख्स की मौत और 52 लोग घायल हो गए

कन्वेंशन सेंटर में चर्च का एक कार्यक्रम चल रहा था...ईसाइयों से प्रथक समूह यहोवा समुदाय का ये प्रेयर कन्वेंशन हो रहा था

रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल के कोच्चि के कलामासेरी में स्थित इस कन्वेंशन सेंटर में सुबह साढ़े 9 बजे 5 मिनट के अंदर लगातार 3 धमाके हुए

धमाके के वक्‍त वहां एर्नाकुलम में रविवार को करीब 2 हजार लोग प्रार्थना कर रहे थे, तभी बम विस्‍फोट हुए

बम धमाकों के शिकार एक 6 साल के बच्चे समेत 6 लोगों की हालत गंभीर है, और एक व्यक्ति की मौत हो गई है

Kerala की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा- घायल हुए 52 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया है, जिनमें से 18 आईसीयू में हैं

धमाकों के बाद जामरा कन्वेंशन सेंटर में आग लग गई, वहां मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई

धमाकों के बाद घटनास्थल पर NIA, ATS और पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई हैं, 8 स्पेशल टीम बनाई गई हैं

2 दिन पहले आतंकी संगठन Hamas के अगुआ ने इजरायल के खिलाफ भाषण दिया था, और Kerala में हजारों मुसलमानों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया था

सवाल उठ रहा है कि Kerala में ऐसा क्‍यों हुआ? DGP शेक दरवेश साहेब के मुताबिक, IED टिफिन बॉक्स में रखकर ब्‍लास्‍ट किया गया था