जिसने सेलेक्ट की थी बाबर की सेना, 4 हार के बाद दे दिया इस्तीफा

पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में बेहद खराब रहा है. 

शुरुआती दो जीत के बाद बाबर आजम की टीम अब तक 4 मैच लगातार हार चुकी है. 

इसके चलते पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से लेकर टीम के सेलेक्टर्स और बोर्ड तक पर सवाल उठ रहे हैं.

पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के आग बबूला होने के चलते बोर्ड में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. 

इस टकराव के बीच ही पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने इस्तीफा दे दिया है. 

बता दें कि इंजमाम उल हक ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम चुनी थी. 

पाकिस्तान को अभी वर्ल्ड कप के बचे 3 मैच खेलने हैं लेकिन उसके पहले ही बाबर आजम से कप्तानी छिनने की चर्चा भी है. 

पाकिस्तान के कई क्रिकेटर्स वर्ल्ड कप 2023 के पहले ही बाबर की जगह अलग-अलग प्लेयर्स को कप्तान बनाने के सुझाव देने लगे हैं.