क्‍या आप जानते हैं कि अरब देशों में कितने भारतीय रहते हैं? वहां से कितना पैसा यहां आता है?

यहां आज हम आपको बताएंगे दिलचस्‍प आंकड़े, बस स्‍लाइड्स क्लिक करते जाइए...

अरब देशों में 1 करोड़ से अधिक भारतीय प्रवासी रहते हैं. जुलाई 2023 में एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई.

88.8 लाख प्रवासी भारतीय 6 खाड़ी देशों (Gulf Nations) में रहते हैं

Gulf Nations में सबसे ज्‍यादा भारतीय UAE में रहते हैं, जो फिलहाल हमारा सबसे करीबी Muslim देश है

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 38 लाख भारतीय प्रवासी (NRI) रहते हैं

भारतीय प्रवासी UAE की कुल आबादी में 38% से भी ज्‍यादा हैं, यह अमेरिका और नेपाल के बाद दुनिया में NRI की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है

25.9 लाख NRI सऊदी अरब में रहते हैं, यह वही देश है जहां इस्‍लाम की स्‍थापना हुई, मक्‍का-मदीना यहीं पर हैं

कुवैत में 10.2 लाख, कतर में 7.4 लाख, ओमान में 7.7 और बहरीन में 3.2 लाख प्रवासी भारतीय रहते हैं

अरब देशों से India आने वाला पैसा 2.33 लाख करोड़ रुपये रहा, यह रकम NRI ने भेजी