PAK vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ शाहीन अफरीदी का कमाल, बनाया ये खास रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहतरीन नहीं रहा है. अब तक 6 मैच में से 2 में जीत मिली है.

वर्ल्ड कप के 31वें मैच में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने अपने नाम बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.

बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए शाहीन शाह अफरीदी ने तंजीद हसन को 0 पर आउट कर दिया.

बांग्लादेश के खिलाफ एक विकेट लेते ही अफरीदी वनडे में 100 विकेट पूरे कर लिए.

शाहीन अफरीदी ने वनडे मैच के 51 पारियों में अपना 100वां विकेट हासिल किया.

शाहीन अफरीदी वनडे में 100 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं.

शाहीन अफरीदी ने मिचेल स्टॉर्क को पीछे छोड़ दिया. स्टॉर्क के नाम 52 पारियों में 100 विकेट दर्ज है.

वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले नेपाल के संदीप लामिझाने हैं, उन्होंने 42 पारियों में 100वां विकेट लिया.

ODI में सबसे कम गेंदों में 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज राशिद खान हैं, उन्होंने 2139 गेंदों में ये रिकॉर्ड बनाया है.