Israel का नाम नक्‍शे से क्‍यों हटा दिया China की Alibaba और Baidu ने?

Israel और Hamas की जंग में China और Russia जैसे बड़े कई देश न्‍यूट्रल स्‍टैंड रखे हुए हैं

अभी दो चायनीज टेक जायंट कंपनियों ने ऐसी हिमाकत की है, जिससे Israel से China के रिश्‍तों में और खटास आ जाएगी

China की Alibaba और Baidu कंपनियों ने अपने डिजिटल मैप से Israel का नाम ही हटा दिया है

चीन की दो टेक जायंट कंपनियों का नाम अलीबाबा (Alibaba) और बाइडू (Baidu) का दुनियाभर में नाम है

Alibaba और Baidu के फैसले पर कई मुस्लिम देश खुश हो गए हैं, वहीं Israel को इससे झटका लगा है

अमेरिकी मीडिया हाउस वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, चायनीज कंपनियों के नक्‍शे में Israel के नाम की जगह पर 1 अस्पष्ट बिंदु दिखता है

इजरायल और हमास की जंग के बीच China का रूख मुस्लिम देशों की तरफ झुकाव वाला रहा है, UN में हुई वोटिंग में वह Israel के खिलाफ रहा

बता दें कि China के राष्‍ट्रपति Xi Jinping ने 'टू-स्टेट सॉल्‍यूशन' की बात कही है, यानी इजरायल-फिलिस्तीन दोनों देश हों

China के नेता एक स्वतंत्र फिलिस्तीन (Palestine) का समर्थन करते हैं, और उसकी राजधानी पूर्वी यरुशलम चाहते हैं.