Numerology: मूलांक 8 वाले इस चीज को रखते हैं गुप्त

व्यक्ति के जन्म तिथि के अनुसार उसके मूलांक की गणना की जाती है

किसी माह की 8, 17 या 26 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्तियों का मूलांक 8 माना जाता है

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मूलांक 8 (Moolank 8) वाले बहुत ही गंभीर, अपनी बातों को गुप्त रखने वाले और साफ मन के होते हैं

ऐसे लोग कर्मठी होते हैं 

शनि का अंक होने के कारण ऐसे (Moolank 8) लोग न्यायप्रिय होते हैं

अगर यह शनि देव की पूजा करते हैं तो इन्हे लाभ मिलता है

शनिदेव की पूजा के लिए शनिवार तो हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार का दिन उत्तम होता है

इन दोनों की पूजा से इन्हें लाभ मिलता है

ऐसे लोगों को दान पुण्य करने से भी लाभ मिलता है