Israel Hamas War: गाजा में तबाही के बीच इजरायल से दोस्ती को तैयार यह मुस्लिम देश

इजरायल और हमास के बीच जंग तेज होती नजर आ रही है. 

गाजा पट्टी में दाखिल इजरायली सेना ने अपने हमले तेज कर दिए हैं.

वहीं इजरायल के गाजा पर हमले के बाद दुनिया दो खेमों में बंटती नजर आ रही है.

इस बीच, माना जा रहा है कि इस जंग का सऊदी अरब पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.

यह मुस्लिम देश भी अब इजरायल से दोस्ती को तैयार है.

US के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के कोऑर्डिनेटर के मुताबिक, सऊदी इजराइल के साथ एक सामान्य समझौते को आगे बढ़ाने में रुचि रखता है.

किर्बी ने कहा कि हम उन चर्चाओं से इस विश्वास के साथ आए थे कि हमारे पास सामान्यीकरण की ओर जाने का एक रास्ता है.

वहीं इसे आगे बढ़ाने में सऊदी अरब की ओर से अभी भी दिलचस्पी दिखाई जा रही है.

बता दें कि इजरायल के गाजा पर हमले के बाद कई मुस्लिम देश खुलकर विरोध जताने लगे हैं.