India Military Base in Mauritius: हिंद महासागर में यहां तैयार हुआ हिंदुस्‍तान का सैन्य अड्डा, चीन का माथा ठनका

हिंद महासागर में मौजूद द्वीपीय देश Mauritius में भारत का सैन्य अड्डा तैयार हो गया है

Mauritius में स्‍थापित India Military Base से हिंद महासागर में China की हरकतों पर अब 24 घंटे नजर रखी जा सकेगी

India का ये मिलिट्री बेस, हवाई और नौसैनिक संपत्तियों की दीर्घकालिक तैनाती के लिए और China के खिलाफ रणनीतिक बढ़त हासिल करने के लिए जरूरी था

रिपोर्ट के मुताबिक, India अब पूर्वी अफ्रीकी देश Mauritius के साथ पोर्ट लुइस द्वीप को लेकर एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है

India की नौसेना का युद्धपोत INS शारदा पोर्ट लुइस में पहुंच गया है, हमारे सैनिक अगले 3 दिनों तक स्पेशल इकोनॉमिक जोन में सैन्य अभ्यास करेंगे

Mauritius के अगालेगा द्वीप में बनाया गया सैन्य अड्डा हिंद महासागर में India की बढ़ती ताकत को दर्शाता है और यह China का माथा ठनकाने वाला है

दअरसल, China की नौसेना पूर्वी अफ्रीका के क्षेत्र में लगातार आक्रामक हो रही है, जिसे India मॉरीशस के अपने सैन्य अड्डे से काउंटर कर सकता है

बता दें कि Mauritius वो देश है, जहां काफी तादाद में Indians रहते हैं और हिंदी भाषा भी वहां बोली जाती है