खुशखबरी! धनतेरस से पहले सोने-चांदी की कीमत धड़ाम, यहां चेक करें लेटेस्‍ट रेट

नवंबर महीने की शुरुआत हो गई है. इस महीने में धनतेरस,दिवाली जैसे कई अहम त्योहार हैं.

इन त्योहारों से पहले सर्राफा बाजार में गिरावट का दौर जारी है.

वाराणसी में गुरुवार को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने के कीमत में 300 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है.

इसके साथ चांदी की कीमत में बड़ी कमी देखने मिली है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 2 नवंबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 300 रुपये की लुढ़कर 56550 रुपये हो गई है.

1 नवंबर को इसकी कीमत 55850 रुपये थी. इससे पहले 31 अक्टूबर को इसका भाव 57350 रुपये था.

वहीं 30 अक्टूबर को 57550 रुपये, तो 29 अक्टूबर को इसका भाव 56950 रुपये था.

सोने-चांदी की कीमत हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती है.

24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो गुरुवार को इसकी कीमत 330 रुपये टूटकर के 60155 रुपये हो गई है.