Israel Hamas War के बीच क्यों घबराए बाइडेन, करने लगे सीजफायर की बात

इजरायल हमास के बीच जारी जंग में दोनों तरफ के करीब 10 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.

अकेले गाजा पट्टी में इजरायल के हमले में करीब 8000 लोग मारे गए हैं.

दूसरी तरफ, इस युद्ध में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अभी तक इजरायल के साथ नजर आए हैं.

हालांकि, अब उनके सुर बदलते नजर आ रहे हैं.

बाइडेन ने कुछ देर के लिए युद्धविराम की अपील की है.

बाइडेन को इस युद्ध के कारण अमेरिकी अरब मुस्लिमों का गुस्सा भी झेलना पड़ा है.

हाल ही में एक सर्वे आया है जिसमें दावा किया गया है कि करीब 42 अमेरिकी अरब मुस्लिम बाइडेन से खफा हैं.

इस बीच अब बाइडेन ने कहा है कि गाजा में फंसे लोगों की मदद के लिए कुछ देर के लिए युद्ध रोक दिया जाना चाहिए.

इसके पहले, बाइडेन के इजरायल के समर्थन में आने के बाद मुस्लिम देश अमेरिका के रवैए पर नाराजगी जता चुके हैं.