Nigeria में हमास की तरह मौत का तांडव मचा रहा बोको हरम 

इजरायल हमास युद्ध के चलते गाजा में शवों को डेर लगा हुआ है लेकिन अब बोको हरम सक्रिय हो गया है. 

बोको हरम ने अचानक ही 40 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. 

जानकारी के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठनों ने बारूदी सुरंगों का इस्तेमाल किया है. 

  नाइजीरिया में एक्टिव ये आतंकी संगठन पहले भी इस तरह के हमले कर चुके हैं.

300 बच्चों को किडनैप करने से लेकर किसी का भी सिर कलम कर देने के लिए बोको हरम के लिए कुख्यात है. 

बाको हरम ने 2002 में मौलवी मोहम्मद युसुफ ने की थी. वहीं  2009 में इसकी कमान अबुबकर शेकाऊ को मिली थी. 

आतंकी संगठन का सरगना ISIS से भी ज्यादा खतरनाक मानी जाती है. उसका कहना था कि उसे लोगों को मारने में मजा आता है.

इस आतंकी संगठन का मकसद दुनिया भर में शरीया कानून लागू करने का है. नाइजीरिया में भी इसके गठन का मकसद यही था. 

साल 2015 में इसे ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स वाली लिस्ट में शामिल किया गया है.