आसानी से आप भी आधार कार्ड को कर सकते हैं लॉक 

बायोमैट्रिक्स को लॉक करने के बाद आपके आधार नहीं होगा गलत इस्तेमाल 

जरुरत पड़ने पर आधार कार्ड को अनलॉक भी कर सकते हैं 

UIDAI आपको कई ऐसे फीचर्स देता है, जिससे आप आधार कर्ड से जुडी जानकारी को सुरक्षित कर सकते हो 

अमेरिकी सिक्योरिटी फर्म के मुताबिक, करोड़ों भारतीयों का डेटा Dark Web पर मौजूद है

Dark Web पर यूजर्स का नाम, पता, आधार नंबर समेत कई जानकारियां आपकी मौजूद हैं

आधार को लॉक करने के लिए आप UIDAI की वेबसाइट पर जाए, वहां आधार लॉक ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगइन करें. इसके बाद आसानी से आधार बायोमैट्रिक्स लॉक कर सकते हैं

लॉक करने से पहले आपको 16 डिजिट वर्चुअल ID क्रिएट करनी होगी

VID जनरेट के बाद आपको अपनी वर्चुअल ID, पूरा नाम, पिन कोड और कैप्चा एंटर करना होगा. इसके बाद आप OTP एंटर करते ही बायोमैट्रिक्स लॉक कर पाएंगे

इस प्रकिया को फोलो करके आप अनलॉक भी कर सकते हैं