Qatar में 8 भारतीयों के लिए जीवनदान बन सकती है ये तारीख

कतर में जासूसी करने के आरोप में वहां की अदालत ने भारतीय सेना को 8 पूर्व नौसेना कर्मियों को मौत की सजा सुन है.

भारत सरकार ने कहा है कि वह इनकी जान बचाने के चलते हर संभव प्रयास करेगी. 

वहीं सरकार राजनयिक स्तर से लेकर कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है.ॉ

बता दें कि इन 8 भारतीयों की जान बचाने में 18 दिसंबर की तारीख अहम हो सकती है.

कतर का कानून ‘अमीर’ को आम तौर पर कतर के राष्ट्रीय दिवस (18 दिसंबर) पर दोषियों को माफ करने की अनुमति देता है.

उम्मीद की जानी चाहिए कि भारत सरकार भी राजनयिक चैनलों के माध्यम से अमीर को माफी के लिए मना सकती है.

रिपोर्ट्स के अनुसार सभी लोग निजी कंपनी दहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजीस एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए काम कर रहे थे.

यह एक ओमानी नागरिक, रॉयल ओमानी वायु सेना के सेवानिवृत्त स्क्वाड्रन लीडर के स्वामित्व वाली डिफेंस सर्विसिंग कंपनी है.