World Cup: भारत ही बनेगा चैंपियन! 4 वजह जो कर रहीं इशारा

टीम इंडिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. विश्व कप 2023 में टीम इंडिया अब तक वर्ल्ड कप जीतने की सबसे पसंदीदा टीम मानी जा रही है.

फैंस उस दिन का इंतजार कर रहे जब 12 साल बाद टीम इंडिया के हाथों में वनडे विश्व कप की ट्रॉफी होगी.

भारतीय टीम के प्रदर्शन से यही साफ होता है कि वह दिन अब दूर नहीं है. जब हम टीम इंडिया को चैंपियन बनते हुए देखेंगे.

भारत इस साल बिना हारे चैंपियन बनता हुआ दिखाई दे रहा है. हम क्यों ये बात कर रहे हैं. आइए आपको चार बड़ी वजहों के आधार पर ये समझाते हैं.

टीम इंडिया ने इस साल 7 में से अब तक 7 मुकाबले में जीती है. वजह उनकी शानदार गेंदबाजी और सर्वश्रेष्ठ बैटिंग लाइन अप.

रोहित विश्व कप में ऐसी कप्तानी कर रहे हैं. जिस तरह महेंद्र सिंह धोनी अपने करियर के दौरान किया करते थे.

अब तक रोहित ने भारत के लिए 100 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 75 मुकाबले भारत ने जीते हैं.

टीम इंडिया के पास इस साल कमाल की बॉलिंग-बैटिंग यूनिट है. विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.

हर मैच में अलग अलग मैच विनर निकलकर आ रहे हैं. आउट ऑफ फॉर्म चल रहे श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ अच्छी बैटिंग की.