TVS अपाचे RTR 310 की शुरू हुई डिलीवरी, जानिए इसके फीचर

TVS मोटर ने अपनी हाल ही में लॉन्च हुई अपाचे RTR 310 की डिलीवरी शुरू कर दी है

पहली बाइक उत्तर प्रदेश में डिलीवर की गई है और यह अब लखनऊ में भी उपलब्ध है

नई TVS अपाचे RTR 310 कंपनी की अपाचे RR 310 का नेकेड वर्जन है

नईअपाचे बाइक को डायनामिक ट्विन LED हेडलैंप, LED DRL, स्प्लिट LED टेललाइट, डायनामिक रियर LED ब्रेक लाइटिंग भी मिलती है

TVS अपाचे RTR 310 को आक्रामक स्टाइल में शार्प फ्यूल टैंक, टू-पीस सीट और उठे हुए टेल सेक्शन के साथ उतारा गया

इसमें क्रूज कंट्रोल, 5 राइड मोड, 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल सीट और रेस ट्यून्ड डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (RT-DSC) जैसे फीचर दिए गए हैं

अपाचे RTR 310 में 312.12cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है

इसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है

भारतीय बाजार में इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है