कौन है याह्या सिनवार ? जिसे मारने की Israel ने खाई कसम

इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है

इजरायली सेना हमास के आतंकवादियों को ढूंढ-ढूंढ कर निकाल कर मार रही है

इजरायली सेना ने हमास के आतंकवादी नेता याह्या सिनवार को ढूंढ कर निकालने  और मार डालने की कसम खाई है

इजरायल के लिए खतरा बन चुके याह्या सिनवार का जन्म सन 1960 के दशक की शुरुआत में गाजा के एक शरणार्थी शिविर में हुआ था

वह साल 1987 था जब हमास की स्‍थापना हुई थी, इसके बाद  सिनवार इसका हिस्‍सा बन गया

सिनवार ने आतंकी समूह के स्पेशल यूनिट को तैयार किया

यही स्‍पेशल यूनिट अपनी क्रूरता के लिए आज जानी जाती है

साल 1989 में ही इजरायल ने याह्या सिनवार को गिरफ्तार कर लिया था और उसे उसे आजीवन कारावास की सजा दी गई

लेकिन साल 2011 में एक इजरायली सैनिक गिलाद शालित के बदले में उसे रिहा कर दिया गया