World Cup: South Africa हमसे कैसे हार गया? Virat kohli की 83% सेंचुरी ने India को जीत दिलाई
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच में आज Virat kohli ने शतक बनाया
Virat kohli के 101 रनों के बाद टीम India का स्कोर 326 हो गया
भारत की पारी के बाद South africa अपनी पारी में पिछड़ गया, जिससे उसकी हार हुई
आपको बता दें कि कोहली ने जब-जब शतक लगाया है, टीम इंडिया मैच जीती है
Virat Kohli की 83% सेंचुरी ने भारत को मैचों में जीत दिलाई, Sachin tendulkar की 67% सेंचुरी से इंडिया जीता था
आज विराट के करियर की 49वीं वनडे सेंचुरी लगी, उन्होंने इस फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अभी विराट को बधाई दी है
Virat kohli के पहले 48 वनडे शतकों में से India को 40 में जीत मिली, यानी उनके 83% शतक भारत की जीत में आए
सचिन के 49 शतकों में से India को 33 में जीत मिली थी, यानी सचिन के 67% शतक भारत की जीत में आए