Gaza की क्यों हो रही हिरोशिमा से तुलना?Israel ने गिराए 25,000 टन बारूद

इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग को लेकर मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम का बड़ा दावा सामने आया है.

अनवर इब्राहिम ने बताया कि इजराइली सेना द्वारा गाजा पर बमबारी से हुई क्षति द्वितीय विश्व युद्ध में हिरोशिमा में हुई क्षति से अधिक है.

इजराइल 4 सप्ताह में गाजा पर 25,000 टन से अधिक बम गिरा चुका है, जो लगभग दो हिरोशिमा बमों के बराबर है!

इजराइल की ओर से गाजा पर किए हमले में अब तक 9000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

75 साल पहले एक अमेरिकी बी-29 बमवर्षक ने हिरोशिमा पर एक नया परमाणु बम गिराया था, जिसमें लगभग 70,000 लोग तुरंत मारे गए थे.

इस परमाणु हमले के पीड़ितों की संख्या का केवल अनुमान लगाया गया है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि हिरोशिमा के 350,000 निवासियों में से 140,000 लोग इस परमाणु विस्फोट में मारे गए थे.

हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम का वजन 4,500 किलोग्राम था और इसकी विस्फोटक क्षमता 15,000 टन टीएनटी के बराबर थी, जिसने शहर के 5 वर्ग मील हिस्से को पूरी तरह से नष्ट कर दिया था.

इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट के हालिया बयान का हवाला देते हुए कहा गया कि अकेले गाजा शहर पर 10,000 से अधिक बम गिराए गए हैं.

इजरायली बलों ने गाजा में 85 सरकारी इमारतों को भी नष्ट कर दिया है. 47 मस्जिदों को ध्वस्त कर दिया है और तीन चर्चों को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया है.