करोड़ों की संपत्ति, कैश मात्र 20 हजार, जानें कितने रईस हैं CM अशोक गहलोत
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 6 नवंबर 2023 को नामांकन दाखिल करने के लिए आखिरी दिन निर्धारित किया गया था
CM अशोक गहलोत ने इसी दिन सरदारपुरा विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
इस दिन दाखिल चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनकी संपत्ति बीते सालों के मुकाबले तेजी से बढ़ी है
हलफनामे के मुताबिक, अशोक गहलोत के पास बैंक खातों में जमा 1.93 करोड़ रुपये को लेकर 1.95 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है
नकद के रुप में गहलोत के पास 20000 रुपए तो उनकी पत्नी के पास 10000 रुपये हैं
बीते सालों के मुकाबले सीएम अशोक गहलोत की संपत्ति में अच्छा खासा इजाफा भी हुआ है
वित्त वर्ष 2018-19 में उनकी सालाना आय 20,88,910 रुपए थी, जबकि 2022-23 में यह बढ़ते हुए 25,74,800 रुपये हो गई
हलफनामे के मुताबिक, इस आमदनी का मुख्य स्रोत उन्हें मिलने वाला वेतन, मकान का किराया और बैंकों में जमा धन पर मिलने वाला ब्याज शामिल है
इसी हलफनामे से उनके पास 8.32 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति होने की बात पता चलती है