धुंध की चादर में खोया ताज, प्रदूषण ने छीनी चमक, ये है ताजा हाल
पूरी दुनिया भर में अपनी खूबसूरती की वजह से पहचानी जाने वाली इमारत ताजमहल पर इन दिनों पॉल्यूशन का साया है.
ताजमहल को निहारने के लिए अगर आप आगरा शहर आ रहे हैं तो आप ताजमहल की असली खूबसूरती नहीं देख पाएंगे.
दूर से देखने पर ताजमहल पूरी तरीके से धूल और धुंए के गुबार से घिरा हुआ नजर आएगा.
दिल्ली एनसीआर के आसपास के इलाकों में बढ़ रहे पॉल्यूशन का असर आगरा और आगरा के स्मारकों पर भी देखने को मिल रहा है.
दिवाली से पहले आगरा शहर में तेजी से हवा में पॉल्यूशन खुल रहा है. लगातार हवा में डस्ट पार्टिकल , धुआ की मात्रा बढ़ रही है.
दिवाली से पहले आगरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी कि AQI 200 के पार पहुंच गया है. हवा में सूक्ष्म कणों की संख्या पीएम 2.5 है .
पर्यटक मेहता बाग व्यू प्वाइंट और हाथी खाने से ताजमहल की खूबसूरती को निहारत थे. लेकिन अब इन व्यू प्वाइंट्स से भी ताजमहल की खूबसूरती को पर्यटक नहीं देख पाएंगे.
सुबह के वक्त ताजमहल पूरी तरीके से धूल की चादर में ढाका नजर आता है.
दिवाली में एक सप्ताह बचा है. इस दौरान त्योहार तक साफ-सफाई का दौर चलेगा और इससे प्रदूषण बढ़ेगा.