Diwali 2023: दिवाली पर दिशा के अनुसार लगाएं रंग बिरंगी लाइटें
दिवाली के दिन घर को सजाने के लिए लोग रंग बिरंगी लाइटों का उपयोग करते हैं
वहीं इस दिन दीप भी जलाए जाते हैं
वास्तु के अनुसार रंग बिरंगी लाइटों को अगर दिशा के अनुसार लगाएं तो ज्यादा शुभ रहेगा
दिशा के अनुसार लाइटों के रंगों का चयन करने से शुभ परिणाम की प्राप्ति होती है
लाल, पीली, नारंगी लाइट लगाने के लिए घर की पूर्व दिशा उत्तम मानी गई है
वहीं पश्चिम दिशा के लिए गहरी पीली, गुलाबी, नारंगी लाइटों का चयन करें
नीली, पीली और हरी लाइटों को उत्तर दिशा में लगाना शुभ माना जाता है
वहीं घर की दक्षिण दिशा के लिए बैंगनी, सफेद और लाल लाइट का चुनाव करें
वहीं दीए किसी भी दिशा में जलाए जा सकते हैं