हमास की सुरंग में कहर बरपाएंगे इजरायल के रोबोट और कुत्ते
इजरायल हमास युद्ध के दौरान गाजा में इजरायली सेना को हमास की सुरंगों के चलते बड़ी दिक्कतें हो रही हैं.
इजरायली सेना ने अब हमास की सुरंगों का तोड़ तकनीक के जरिए निकाला है.
इजरायल अब हमास की इन सुरंगों में कुत्तों और रोबोट को छोड़ने वाला है.
इजरायल ने हमास का अंत करने के लिए कुत्तों की एक यूनिट तैयार की है. जिसे सुरंगों के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है.
ये कुत्ते हमास की सुरंगों में जाकर आतंकियों पर कहर बनकर टूटेंगे.
IDF के प्रवक्ता ओफिर गेंडेलमैन ने कुत्ते के अंडर ग्राउंड रास्ते से भागने वाला वीडियो शेयर किया है.
ये कुत्ते ओकेट्ज यूनिट के है, जो कि सूंघने, एंट्रेंस गेट को ढूंढने और आतंकियों को मार गिराने में सक्षम हैं.
इतना ही नहीं, इजरायल हमास की सुरंगों में रोबोट को भी भेजा जाएगा, जो कि आतंकियों की लोकेशन बताने में अहम हो सकता है.