Hamas पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगा रहा India? कौन से देश लगा चुके बैन?
पश्चिम एशिया में इजरायल और फिलिस्तीन का संघर्ष 7 अक्टूबर को युद्ध में तब्दील हो गया, वजह था- हमास का आतंकी हमला
Hamas फिलिस्तीनी कट्टरपंथी मुस्लिमों का समूह है, जिसे Iran समेत कई इस्लामिक मुल्क समर्थन देते हैं
7 अक्टूबर को Israel पर हुए हमले के बाद India में इजराइली राजदूत नाओर गिलोन ने PM मोदी से समर्थन मांगा था
Israeli राजदूत ने दिल्ली में कहा- India के लिए अब वक्त आ गया है कि Hamas को आतंकी संगठन घोषित करे
अमेरिका और जर्मनी Hamas को आतंकी संगठन मानते हैं और दोनों देशों ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है
अब सवाल उठ रहा है कि क्या India भी Hamas को आतंकी संगठन घोषित कर उसे बैन कर सकता है?
भारत अभी Hamas पर प्रतिबंध लगाने को तैयार नहीं है, इसकी वजह 2 बताई जा रही हैं
एक वजह तो यह है कि Hamas भारत में सक्रिय नहीं है, दूसरी वजह- अरब देशों से रिश्ते बिगड़ने का डर है
बता दें कि India में किसी भी संगठन को बैन करने का फैसला गृह मंत्रालय UAPA कानून के तहत लेता है
फरवरी 2023 तक UAPA की सूची में 44 संगठन शामिल थे, जिन्हें India आतंकी संगठन मानता है
India ने आखिरी बार 2015 में ISIS को आतंकी संगठन घोषित किया था