थिएटर में 24 घंटे चलेगी सलमान की Tiger 3, दिल्ली में पहली बार होगा ऐसा
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मच अवेटेड स्पाई थ्रिलर टाइगर 3 का फिल्मी फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.
हाल ही में ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई. अब तक फिल्म करोड़ों की कमाई कर चुकी है.
फिल्म को रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. इसी बीच अब खबर आ रही है कि इसके शोज सिनेमाघरों में 24×7 चलने के लिए तैयार हैं.
इस स्पाई यूनिवर्स फिल्म की भारी डिमांड के बाद नई दिल्ली और मिडिल ईस्ट के सिनेमाघर 24 घंटे फिल्म चलाने वाले पहले सिनेमाघर बन गए हैं.
रिंग रोड में ‘सिनेस्टार मिनीप्लेक्स’ ने सुबह 2 बजे से सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म की स्क्रीनिंग शुरू करने का फैसला किया है.
हालांकि, मिडिल ईस्ट में मिर्डिफ, दुबई में वॉक्स सिनेमा जैसे थिएटर 12.05 बजे फिल्म चलाएंगे.
नखील मॉल, रियाद, सऊदी अरब में 2 बजे से टाइगर 3 चलाई जाएगी. क्योंकि इन क्षेत्रों में दिवाली का कोई प्रभाव नहीं है.
एक सूत्र ने खुलासा किया कि हम 13 नवंबर से देशभर के ज्यादातर सिनेमाघरों को 25X7 का मॉडल फॉलो करते देखेंगे.
बता दें कि मंगलवार रात 8 बजे तक इस फिल्म के कुल 2 लाख 66 हजार 995 टिकट बिक चुके हैं.