इस देश में रहते हैं सबसे ज्यादा Millionaires, जानिए भारत की पोजीशन

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा मिलिनेयर किस देश में हैं? इसका जवाब है अमेरिका.

दुनिया में सबसे बड़ी इकॉनमी वाले इस देश में मिलिनेयर की संख्या 2.27 करोड़ है.

मिलिनेयर का मतलब ऐसे लोगों से है जिनकी नेटवर्थ 10 लाख डॉलर यानी 8,32,61,550 रुपये से ज्यादा है.

अमेरिका की 33 करोड़ की आबादी में करीब सात प्रतिशत आबादी मिलिनेयर है. इस मामले में दूर-दूर तक कोई भी अमेरिका के आसपास भी नहीं है.

अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मिलिनेयर चीन में है. अमेरिका के बाद चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकॉनमी है.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर फ्रांस है. इस देश में 28 लाख लोग मिलिनेयर है. दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी वाले देश जापान में भी 28 लाख लोग मिलिनेयर हैं.

यूरोप की सबसे बड़ी इकॉनमी जर्मनी में 26 लाख लोगों के पास 10 लाख डॉलर से अधिक पैसा है.

कनाडा में 20 लाख, ऑस्ट्रेलिया में 18 लाख, इटली और साउथ कोरिया में 13-13 लाख, नीदरलैंड में 12 लाख और स्पेन तथा स्विट्जरलैंड में 11-11 लाख मिलिनेयर हैं.

भारत में मिलिनेयर की कुल संख्या 849,000 है. दुनिया की पांचवीं बड़ी इकॉनमी भारत की आबादी करीब 140 करोड़ है.