IMD की भविष्यवाणी, दिवाली के बाद बदल जाएगा मौसम, बढ़ेगी ठंड

देश की राजधानी नई दिल्ली इन दिनों प्रदूषण की मार झेल रही है.

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सुबह के वक्त स्मॉग की चादर देखने को मिल रही है.

हालांकि, दिवाली के बाद दिल्ली में मौसम बदलने के साथ ठंड बढ़ सकती है. दिवाली के बाद, दिल्ली के तापमान में कमी दर्ज की जाएगी.  

नई दिल्ली में आज यानी 08 नवंबर को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.  

12 नवंबर यानी दिवाली के दिन से ही दिल्ली के तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है.  

12 नंवबर को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

13 और 14 नवंबर न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रह सकता है. इन दो दिनों में कोहरे का भी पूर्वानुमान है.  

दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स अगले 2 दिन गंभीर श्रेणी में रहेगा. 

हालांकि, उसके बाद उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवाओं की गति बढ़ेगी जिससे वायु प्रदूषण से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.